Sunday 12 February 2017

माला सम्बन्धित नियम!!!!


1. माला के सारे मनके एक समान होने चाहिए ॥

2. माला में 108 मनके होने चाहिए , लेकिन सुमेरू अलग से होना चाहिए!!!! यानि कुल 109 मनके होने चाहिए ॥

3. दो मनकों के बीच गाँठ लगानी चाहिए या बिना गाँठ लगाए भी जप कर सकते हैं ॥

4. रूद्राक्ष के दाने पिरोते समय मुँह से मुँह और पुच्छ से पुच्छ जुड़ी होनी चाहिए , मुँह थोड़ा उपर उठा होता है ॥

5. माला का प्रत्येक दाना पिरोते समय इष्ट मंत्र का या ॐ का लगातार जप करते रहना चाहिए ॥

6. माला का धागा अगर कुंवारी ब्राह्मण  कन्या के हाथ से कातकर बनाया गया हो तो अत्यधिक शुभ होता है अन्यथा आप बाजार से धागा लाकर उसका उपयोग भी कर सकते हैं , लेकिन वो सूत का ही होना चाहिए ॥

 7. अलग-अलग देवताओं और अनुष्ठानों के लिए विभिन्न प्रकार की मालाओं का उपयोग किया जाता है ॥

8. वशीकरण में लाल , शांति कार्यों में श्वेत , एश्वर्य , सम्पदा आदि के लिए रेशमी धागे का प्रयोग किया जाता है ॥




No comments:

Post a Comment