Sunday 12 February 2017

तंत्र विद्या!!!!

तंत्र विद्या....एक एसी विद्या है जो असंभव कार्य को भी संभव करने का सामर्थ्य रखती है । मनुष्य जीवन में सब कुछ प्राप्त नहीं कर सकता पर तंत्र के माध्यम से एसा संभव है । तंत्र की रचना भगवान शिव ने की थी ताकि कोई भी इन्सान दुखी ना रहे और हर कोई वो प्राप्त कर सके जो वो चाहता है,हर किसी के दुख का यही कारन है कि वो भगवान शिव के दिए इस अनमोल तोहफे को भूल गया और वैसे ही नाचता रहा जैसे नियति उसे नचाती रही परन्तु कुछ लोगों ने इसे समझा और इस विद्या का लाभ खुद भी लिया और दूसरों को भी दिया ओर वो लोग जिन्होंने इसे समझा " तांत्रिक " कहलाए । यह blog इसलिए बनाया है ताकि आपको प्रमाणिक साधनाएँ ही उपलब्ध हों और आप सही मार्ग से ही अपने जीवन पथ पर आगे बढें । आपको एक बात और बता देना चाहता हूँ कि यहाँ पर जो भी साधनाएँ मैं post करूंगा वो मेरे द्वारा सिद्ध की गई होंगी । मैं अपने पूरे अनुभव सहित वो साधनाएँ post करूंगा । आशा करता हूँ कि आपकी सारी साधनाएँ सफल हों और आपको जीवन जीने का एक उचित मार्ग मिले ॥ ॐ......नमःशिवाय ॥

No comments:

Post a Comment